भिण्ड, 22 दिसम्बर। शासन निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने संबंधी प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम रहेंगे। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरुक करने के संबंध में अपने विभाग से संबंधित जानकारी देने हेतु समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित बैनर पोस्टर पेम्पलेट आदि कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सुशासन दिवस कल, दिलाई जाएगी शपथ
भिण्ड। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 24 दिसंबर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।