मानवता की पाठशाला ने कराया सर्दी में भी गर्मी का एहसास

भिण्ड, 21 दिसम्बर। इन दिनों जहां हम अपने घरों में बंद कमरे में भी सर्दी को सहन नहीं कर पा रहे हैं, वहीं कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो दूर शहरों से अपनी आजीविका के लिए यहां मजदूरी करने आए हैं एवं ऐसी सर्द हवाओं में भी खुले आसमान के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं।
ऐसे ही कुछ परिवार जो न्यू रेलवे स्टेशन एवं 17वीं बटालियन परिसर में काम कर रहे हैं, उन्हें आज शहर के प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य अविनाश भूता द्वारा गर्म रजाई व सभी बच्चों को गर्म कैप एवं फल वितरित किए गए। इस अवसर पर बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, राजेश चौधरी, श्रीमती शीलू भूता, श्रीमती माधवी चौधरी, रानी जैन, शीतल जैन, सपना जैन, वर्षा चौधरी, पूनम शाक्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।