भिण्ड, 21 दिसम्बर। गायत्री परिवार गोहद द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के विचरों कौ जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर उनके के साहित्य को घर-घर स्थापित करने को लेकर गायत्री परिवार गोहद द्वारा साहित्य को सिर पर रखकर एक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से नकाली गई। शोभायात्रा में शैलेन्द्र भदौरिया, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण गुप्ता, रजनी गांगिल, पिंटू सेंगर, जगदीश गुप्ता, रामहेत कुशवाह, मनीश गुप्ता, चिंतामणि थापक, रचना गोयल, कल्पना गुप्ता, मुनमुन गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, ब्रजेश गोड, समानता गुप्ता, नारायणी थापक, सरस्वती बाजपेई, अमिता बंसल, गायत्री गुप्ता, सौरव मुदगल, जितेन्द्र तोमर, शीतल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, इन्द्रा श्रीवास्तव, महेश पाण्डे आदि लोग उपस्थिति रहे।