भाविप की महिला शाखा ने किया छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

भिण्ड, 21 दिसम्बर। छात्र की सफलता से सबसे अधिक खुशी यदि किसी को होती है तो वह उसके गुरू को होती है। इसलिए छात्रों को सदैव पूरे मन से उनका आदर करते हुए अपने शिक्षण कार्य पर ध्यान देते रहना चाहिए। उक्त विचार भारत विकास परिषद महिला शाखा जागृति की संरक्षक डॉ. उमा शर्मा ने व्यक्त कहे। इस अवसर पर शाखा जागृति द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के पहले चरण में स्वरूप विद्या निकेतन में छात्रों के सम्मान किया।
शाखा अध्यक्ष आभा जैन ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों की व्याख्या करते हुए बताया कि परिषद समाज में सदैव छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाती रहती है। छात्रों को इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी लेना चाहिए। प्रकल्प संयोजक श्रीमती स्नेहलता भदौरिया ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए खुशी जाहिर की एवं शाखा की सदस्य माधवी चौधरी ने भी बच्चों को उद्बोधन देते हुए प्रोत्साहन किया। सदन में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को नैतिक चरित्र की शपथ अविनाश अवस्थी ने दिलाई। इस अवसर पर शाखा की ओर से उपाध्यक्ष ऊषा नगरिया, डॉ. पल्लवी यादव, सोनाली अग्रवाल, सोनाली जैन, राजेश चौधरी एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। आज सम्मानित होने वाले विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्रों में सार्थक गुप्ता, अंजली कुमारी, साहिल, विमल, अंजली बघेल एवं परी जैन शामिल रहे।