सोशल मीडिया पर बाबा साहेब की फोटो पर टिप्पड़ी शब्द लिखने से दलित समाज भड़का

भिण्ड, 08 दिसम्बर। सोशल मीडिया पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का मामला सामने आया है, जिस पर दलित समाज के लोग भड़क उठे और संगठित होकर दबोह थाने पर पहुंच गए। जहां थाना निरीक्षक प्रमोद साहू को एकत्रित होकर आवेदन दिया आवेदन में बताया महापुरुषों के साथ फैसबुक के माध्यम से अपमान जनक व्यवहार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में पूरे संगठन ने आवेदन दिया।
संगठन द्वारा अवेदन में सोशल मीडिया पर मोहित शर्मा पुत्र अरविन्द शर्मा निवासी ग्राम बमनपुरा, थाना दबोह तहसील लहार जिला मिण्ड द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध एक अपमानजनक पोस्ट की गई है, जो एक वर्ग विशेष की भावनाओं को आहत करने एवं सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे के उद्देश्य से की गई है, जिसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। यह एक अपराध की श्रेणी में आता है, कमेंट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग रखी की गई।