भिण्ड, 08 दिसम्बर। केन्द्रीय कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता, संस्कृत कर्मी ओपी तिवारी (ओपीदा) का निधन होने पर विद्यालयीन शिक्षकों ने अपने कर्मचारी नेता को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
श्री तिवारी पिछले तीन वर्षों से किडनी की बीमारी से पीडि़़त थे। वे ओजस्वी वक्ता होने के साथ-साथ कला और संस्कृति से गहरे जुड़े रहे। ग्वालियर में कई नाटक ग्रुपों में शामिल रहे। साथ ही वह अच्छे विचारक एवं अर्थ शास्त्री भी थे। वह अखिल भारतीय अकाउंटेंट ऑडिट महासंघ (एजी ऑफिस) के पदाधिकारी थे। साथ ही एक बेहतरीन शिक्षक थे। उन्होंने विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलनों, सेमिनारों एवं प्रशिक्षण शिविरों में भागीदारी की। विद्यालयीन शिक्षक संघ के सदस्यों ने ओपी तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।