जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त

भिण्ड, 08 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं।
नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफीसरों में सेक्टर सुकाण्ड के लिए नगर परिषद मेहगांव के उपयंत्री अनेक सिंह भदौरिया, सेक्टर अकलोनी के लिए नगर परिषद गोरमी के उपयंत्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर हरीक्षा के लिए नगर परिषद फूप के उपयंत्री प्रशांत सिंह, सेक्टर राऊपुरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री जसवंत लकड़ा, सेक्टर कुटरौली के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के उपयंत्री ओमभगवती तिवारी, सेक्टर कचनाव कला के लिए शा. उमावि कन्या गोरमी के प्राचार्य आनंद कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर दोनिपुरा के लिए जल संसाधन भिण्ड के उपयंत्री विश्वनाथ मिश्रा, सेक्टर नुन्हाड़ के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री अमित शर्मा, सेक्टर मानहड के लिए शा. उमावि मानहड़ के प्राचार्य रामप्रकाश किरार, सेक्टर सीताराम की लावन के लिए शा. उमावि सौधा के प्राचार्य आदित्य कुमार तोमर, सेक्टर सोनी के लिए शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य रजोल कुमार सक्सेना, सेक्टर अजनौधा के लिए शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव के प्राचार्य रामदास मित्तल, सेक्टर गिगरखी के लिए नगर पालिका भिण्ड के सहायक यंत्री हरीबाबू शाक्यवार, सेक्टर बरहद के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मोहित गुप्ता, सेक्टर गढ़ी के लिए शा. हाईस्कूल मेहगांव के प्राचार्य रणवीर सिंह सेंगर, सेक्टर गिजुर्रा के लिए शा. हाईस्कूल गिजुर्रा के प्राचार्य रामजीलाल मांझी, सेक्टर मुस्तरा के लिए शा. कन्या उमावि मेहगांव के प्राचार्य हरिश्चन्द्र शर्मा, सेक्टर पचेरा मेहगांव के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेहगांव के उपयंत्री एसके मिश्रा, सेक्टर बिरगवां के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड के उपयंत्री दीपक शाक्य, सेक्टर धनौली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड के उपयंत्री केएन शर्मा, सेक्टर गुतौर के लिए भूजल सर्वेक्षण इकाई भिण्ड के उपयंत्री रामनरेश शर्मा, सेक्टर कतरौल के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के उपयंत्री नारायण सिंह नरवरिया, सेक्टर गाता के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह, सेक्टर गोअरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री विकास कुमार, सेक्टर सुरूरू के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मनोज कौशल, सेक्टर बरासों के लिए अजा/जजा भिण्ड के उपयंत्री दुर्गविजय सिंह तोमर, सेक्टर कनाथर के लिए मप्र ग्रामीण सड़क विकास भिण्ड के उपयंत्री सिद्धार्थ राजपूत, सेक्टर अमायन के लिए मप्र सड़क विकास भिण्ड के उपयंत्री राजेश कुमार श्रीवास, सेक्टर मेहरा के लिए मप्र सड़क विकास भिण्ड के उपयंत्री माधवेन्द्र सिंह सिकरवार, सेक्टर अड़ोखर के लिए मप्र सड़क विकास भिण्ड के उपयंत्री बृजबिहारी राजपूत, सेक्टर भारौलीकलां के लिए कृषि यांत्रिकी विभाग भिण्ड के उपयंत्री सांतनु पाण्डेय, सेक्टर खेरिया सिंध के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री देवेन्द्र गजाम को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व उर्जा विभाग मेहगांव के प्रबंधक प्रमोद शर्मा, सहायक प्रबंधक दिव्यांशु झा, उप प्रबंधक अकुर गुप्ता एवं जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को रखा गया है।