भिण्ड, 07 दिसम्बर। देश की रक्षा आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्रवाईयों एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय कर्तव्य पालन करते हुए हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं। ऐसे सैनिकों को स्मरण करने और देश कि जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष की तरह सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर भिण्ड में मनाया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार एवं जिले के गणमान्य अधिकारियों को सशस्त्र सेना ध्वज लगाया गया। झंडा दिवस पर संत विवेकानंद विद्यालय के संचालक, प्राचार्य एवं स्कूली बच्चों को सशस्त्र सेना ध्वज लगाकर शुभारंभ किया गया, जो कि आने वाले दिनों में जिले के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षा संस्थानों में भी मनाया जाएगा।