भिण्ड, 06 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मौ द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर नगर के वार्ड क्र.11 स्थित भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह पवैया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री सुल्तान मौर्य ने किया ने किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रघुवीर सिंह पवैया ने बाबा सहाब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने कहा कि बाबा साहब ने जो भी किया देश और हम सबके लिए किया। आभार प्रकट मण्डल उपाध्क्ष धर्मेन्द्र राणा ने किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्य सिमिति सदस्य रघुवीर पवैया, राजू मिश्रा, सोमवीर शिवहरे, रामख्तयार गुर्जर, डॉ. बेताल गौड, गुप्ता जाटव, डॉ. सुनील गोयल, अवधेश श्रीवास, रामकुमार जादौन, रघुराज गुर्जर, बबली यादव, रवी बघेल, रामकेश गुर्जर, रामू कुशवाह, नंदू सोनी, बेनीराम कुशवाह, कोमल यादव आदि शामिल हैं।