भिण्ड, 06 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम निवासी से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ हजार रुपए कीमती अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम निवासी में श्रीकृष्ण बघेल के गौड़ा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 51 क्र्वाटर देशी मदिरा कीमत नौ हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मिथलेश यादव निवासी ग्राम निवसाई बताया है।