भिण्ड, 06 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत तमोली मोहल्ला भिण्ड में चार बदमाशों ने रंगदारी के चलते दुकानदार के साथ गाली गलौज कर कट्टे से हवाई कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 336, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हुजेप पुत्र अनीष सिद्यकी उम्र 25 साल निवासी सुभाष नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर में वह तमोली मोहल्ला भिण्ड अपने जूता चप्पल के गोदम पर था तभी आरोपीगण किशन श्रीवास निवासी फल मण्डी भिण्ड, अमन जैन एवं वादल जैन निवासीगण तमोली मोहल्ला भिण्ड, बोबी राजपूत निवासी लहार चुंगी भिण्ड ने रंगदारी के चलते उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने कट्टे से फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड़ गए।