समाजसेवी कृपाशंकर की मां का निधन

भिण्ड, 06 दिसम्बर। जिले के जाने माने ज्योतिषी स्व. रामलखन शास्त्री जम्होरा की धर्मपत्नी और समाजसेवी ग्राम रक्षा समिति के सक्रिय पदाधिकारी आर्य नगर भिण्ड निवासी कृपाशंकर शर्मा की मां कैलाशी देवी का गत दिवस निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थीं। उनकी अंत्येष्टि शहर के गौरी सरोवर किनारे धर्मपुरी स्थित मुक्तिधाम में की गई। श्री शर्मा की मां के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों आदि ने शोक व्यक्त किया है।