पंचायत निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रशिक्षकगण भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि निर्वाचन की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के अंतर्गत अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जिस अधिकारी/ कर्मचारी को दायित्व सौंपा गया है वह पूर्ण सतर्कता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षकगण आरओ एवं एआरओ, पी-1 से पी-4 तक के अधिकारी/ कर्मचारियों प्रशिक्षण देना शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान तीन चरणों में छह जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी में होंगे। उन्होंने ईई ओपी गौड को लहार में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल बनाया जाएगा, वहां पर भ्रमण कर आवश्यक मरम्मत, लाईट व्यवस्था और अन्य कोई कमी हो उसको पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश बड़ोले से कहा कि जो भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाना हंै उनको जारी करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश बड़ोले ने किस किस अधिकारी को क्या-क्या कार्य सौंपे जाना है से अवगत कराया।