वार्ड 11 में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
भिण्ड, 02 दिसम्बर। भारतीय संविधान सभा के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान गौरव दिवस के तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लालसिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव के मार्गदर्शन में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम बीटीआई रोड वार्ड क्र.11 में आयोजित हुआ। जिसमें जिला सह संयोजक भानुप्रताप जयंत, कार्यक्रम संयोजक सुनील कौशल पार्षद, सह संयोजक रामू खटीक पार्षद, आनंद शाक्य, पवन खटीक, जितेन्द्र, राकेश खटीक, मोहित खटीक, धर्म पचौरी, सम्मानित छात्र मानसी रत्नाकर, दुष्यंत वामोते, अभय भिलवारे, अंशु भिलवारे, अंशु खटीक आदि उपस्थित रहे। वहीं चंदनपुरा वार्ड 39 भिण्ड में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक भानुप्रताप जयंत, उपेन्द्र सर, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र बंटीसिंह जयंत, जोनी गर्ग, अतुल धाकरे, रिजवान खान, नीरज कुशवाह, हरिओम कुशवाह, मनीष वर्मा, ऋषि बघेल आदि छात्र उपस्थित रहे।