दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत, जांच के बाद अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 29 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बहुआ स्थित भिण्ड-ग्वालियर रोड लगभग 20 पूर्व हुई दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 304, 279 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेहगांव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजवीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत नौ नवंबर को रवी पुत्र जगन्नाथ कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम छरेठा को भिण्ड-ग्वालियर रोड ग्राम बहुआ के आगे पंडित ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.73/21 दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस ने जांच के उपरांत अज्ञात वाहन के चालक मायाराम सिंह पुत्र रुस्तम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम सायना के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।