अपर कलेक्टर ने किया बीएलओ प्रशिक्षण का निरीक्षण

भिण्ड, 04 नवम्बर। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र 9 अटेर के अंतर्गत एसडीएम शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में दिए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के बीएलओ प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और कार्य समय सीमा में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

दंदरौआ धाम में बुधवार को मनाया जाएगा रामदास महाराज का जन्मोत्सव

भिण्ड। दंदरौआ धाम में 5 नवंबर बुधवार को 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज का जन्मोत्सव भक्तों द्वारा श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया जाएगा। धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर यज्ञाचार्य रामेश्वर दयाल भारद्वाज एवं मीरा कॉलोनी भिण्ड के श्रद्धालुओं द्वारा रामार्चा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।