सेवानिवृत्त होकर आए सैनिक का भव्य स्वागत, भाइयों ने कंधों पर उठाया

भिण्ड, 02 नवम्बर। दबोह क्षेत्र के ग्राम बीसनपुरा में जन्मे रामनरेश यादव भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देते हुए 28 साल तक मां भारती की सेवा करने के पश्चात सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह गांव बीसनपुरा आए तो दबोह में उनका भव्य स्वागत किया गया।
नगर के टोल प्लाजा से खुली जीप पर सूबेदार रामनरेश यादव का नगर में एक भव्य जुलुश निकाला गया और इस जुलुश पर लोगों द्वारा कई जगह पुष्प वर्षा की गई। नगर झण्डा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सम्मान समारोह रखा गया था। जब सूबेदार का काफिला झण्डा चौक पहुंचा तो भाजपा नेताओं ने अपने कंधों पर उठाकर उनको मंच तक लाए जहां नेताओं तथा दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने माला पहनाकर कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात कांक्सी मैरिज हाल तक लोगों का हुजूम बढ़ता चला गया। मैरिज हाल पर खड़े शुभचिंतको ने उनका ऐतिहासिक स्वागत कर भारत माता की जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सेवानिवृत्त सूबेदार रामनरेश यादव ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही आर्मी का हुआ है, जब कोई युवा आर्मी में जाता है तो नौकरी के साथ देश सेवा करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने अपने बेटों को सेना में भेजा है। मैं युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करूंगा साथ ही उनकी शारीरिक तैयारी भी कराऊंगा।
इस दौरान लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के अनुज अखलेश शर्मा बंटू ने सूबेदार का माला पहनाकर स्वागत किया। सेना से रिटायर्ड होकर आए किसी सैनिक का ऐसा सम्मान पहलीवार किया गया है। बता दें कि दबोह क्षेत्र के अधिकांश गांव से कोई न कोई युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। कर्यक्रम का अंत मे कुलदीप यादव ने अभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अंजनी कुरचानिया, रावसहाब गुर्जर, शिब्बी गोस्वामी, रविन्द चिकवा, ब्रजेन्द्र गुर्जर, शेर पठान, देवसिंह यादव, शरद खेमरिया आदि मौजूद रहे।