निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में बीएलए महत्वपूर्ण भूमिका : शर्मा

– एसआईआर में बीएलए की निर्णायक भूमिका लेकर जिला कांग्रेस शहर की बैठक आयोजित

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के मतदाता सूची पुनरीक्षण जिला प्रभारी दीपक शर्मा की उपस्थिति में पूर्व जिला शहर कांग्रेस कार्यालय श्रीधर गोस्वामी धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई।
जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने बैठक में कहा कि निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 में बीएलए महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे। वहीं अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे एवं मतदाता सूची बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण जल्द ही वार्ड पंचायत स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति करके मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी और भारत की जनता को वोट चोरी से बचाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण द्वारा नियुक्त बीएलए मतदाता सूची की सटीकता पारदर्शिता समय पर सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे, बीएलए को प्रत्येक चरण की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रेखा भदौरिया, सुशीला नरवरिया, सीमा शर्मा, अरविन्द यादव, दर्शन सिंह तोमर, गोविन्द राजावत, सुखप्रीत मिश्रा, पवन चौरसिया, कुलदीप भारद्वाज, राजवीर खन्ना, हिम्मत सिंह हरिऔध, संजीव बरुआ, मोहम्मद इरफान, रामवीर यादव, अहिवरन सिंह बघेल, विवेक जमौर, गोपाल श्रीवास, प्रदीप भदौरिया, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।