-मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
भिण्ड, 21 अक्टूबर। जिले के लहार सिविल अस्पताल में सोमवार को करंट से झुलसी महिला को एक घंटे तक उपचार नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर अभद्र व्यवहार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को विधायक निवास के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले अस्पताल में मौजूद स्टाफ के साथ हाथापाई भी हुई।
जानकारी के मुताबिक अमाहा दबोह निवासी रचना रजक पत्नी अनिल रजक दीपावली की सफाई कर रही थीं। इसी दौरान उसको करंट लग गया और गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन उसे लहार सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने समय पर उपचार शुरू नहीं किया। महिला को ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन कमरे में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बावजूद भी नहीं लगाया गया।
परिजनों का कहना है कि अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। करीब एक घंटे तक उचित उपचार नहीं मिलने से रचना की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर लहार विधायक अंबरीश शर्मा के निवास पहुंचे और मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। विधायक ने तत्काल अस्पताल के बीएमओ डॉ. विजय शर्मा को फोन कर फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में परिजन शव को लेकर लहार थाने पहुंचे और थाने में रख दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार हादसे के समय बीएमओ डॉ. विजय शर्मा लहार से बाहर रहते हैं। इस बार भी वही स्थिति रही। लगातार हो रही लापरवाही से लोगों का भरोसा सरकारी अस्पताल से उठता जा रहा है। लहार बीएमओ डॉ. विजय शर्मा का कहना है कि उस समय बाहर थे और महिला मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई थी। वहीं सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, यदि स्टाफ की लापरवाही पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है-
मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों स्तर पर जांच कराई जाएगी ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
शिव सिंह यादव, थाना प्रभारी लहार