– कलेक्टर एवं एएसपी पहुंचे अस्पताल, पीड़ित से की बात
भिण्ड, 21 अक्टूबर। दलित वर्ग के ड्राइवर के साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट करने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। ड्राइवर का कहना है कि सोमवार रात तीनों युवक उसे ग्वालियर से बंधक बनाकर सुरपुरा ले गए, उसे पीटा, फिर पेशाब पीने पर मजबूर किया और छोड़कर भाग गए। पीड़ित को मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी लगते ही कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से बात की। फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मारपीट करने, बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। एक की तलाश जारी है। पीड़ित को पेशाब पिलाने के आरोप की जांच की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने पीड़ित के पिता से बातचीत की है। सभी प्रकार की जांचें समय पर अस्पताल में हो जाएं, इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।