भिण्ड, 17 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड के आदेश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरन सेंगर ने सूचना प्राप्त होने पर अटेर रोड स्थित अवंती नगर में संचालित मिल्क केक के डिस्ट्रीब्यूटर विजयराम बघेल के यहां छापामार कार्रवाई कर मिल्क केक का नमूना लिया एवं 1.5 क्विंटल मिल्क केक जेसीबी की सहायता से कचरा निस्तारण केन्द्र पर ले जाकर नष्ट कराया गया। 1/2 क्विंटल मिल्क केक नमूना उपरांत जब्त किया गया। टीम ने गोल मार्केट स्थित जयकुमार स्वीट्स के प्रो. मनोज जैन से चॉकलेट बर्फी, मावा बर्फी एवं पनीर का नमूना एवं बसंती मिष्ठान भंडार के प्रो. प्रदीप जैन से गुलाब जामुन, मावा का नमूना एवं राजेन्द्र दूध भंडार के प्रो. अंशुल जैन से रबड़ी एवं मिल्क केक का नमूना, राज मिष्ठान भंडार के प्रो. विजय जैन से गुलाब जामुन का नमूना लिया गया।