भिण्ड, 16 अक्टूबर। लहार में भगवान परशुराम मन्दिर के पुजारी नीतेश भारद्वाज उर्फ पप्पू एवं तन्मय पाराशर पर दर्ज एफआईआर को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि मंदिर के पुजारी एवं समाज के युवा तन्मय पाराशर पर जो सुनियोजित ढंग से मामला दर्ज कराया गया। हम उसकी अपनी समिति की ओर से खुले शब्दों में निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री एवं एसडीओपी लहार से कहा गया कि मामले की जांच करवाकर हमारे मंदिर के पुजारी को न्याय दिलाएं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा होगा कि एक्सीडेंट से कोई युवक तड़पता कराहता रहेगा और अपने प्राण त्याग देगा। कोई उसकी मदद इसलिए नहीं करेगा क्योंकि मदद के नाम पर भोले भाले लोगों को कायमी मिलती है।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में डॉ. विनोद तिवारी, उमाशंकर गुबरेले, दिलीप महाते, संजय मढ़या, संजीव चौधरी, रविराजन मिश्रा, विनोद दीक्षित नन्ना, सुमित बिरथरे, आशुतोष त्रिपाठी एडवोकेट, वरुण शुक्ला एडवोकेट, विनोद तिवारी महुआ, एडवोकेट नरोल, शिवकांत चौधरी, हेमंत त्रिपाठी एवं दो दर्जन से अधिक ब्राह्मण समाज के लोग एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।