अटेर महोत्सव आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर चेंबर में अटेर महोत्सव आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, राधेगोपाल यादव, दीपक अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पूर्व में हुए अटेर महोत्सव आयोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अटेर महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु चिन्हित जगह के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन की अध्यक्षता एवं आयोजन समिति द्वारा समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति द्वारा कार्य योजना तैयार की जाए, कौन सा कार्यक्रम कब और कितने समय किया जाएगा और महोत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया जाएगा यह फॉर्मेट तैयार कर अवगत कराएं। आयोजन तीन दिवस चलेगा तो उस पर अनुमानित लागत कितनी आएगी उस पर चर्चा की गई और कहा कि मद अनुसार कितना-कितना व्यय होगा आबंटन के लिए पत्र लिख कर अवगत कराएं।