कलेक्टर ने जनसुनवाई में 200 आवेदनों पर दिए कार्रवाई के निर्देश
भिण्ड, 23 नवम्बर। जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा तीन शिकायतों का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में 200 आवेदन प्राप्त हुए जिनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के समक्ष वार्ड क्र.13 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामगोपाल सिंह सोलंकी ने आवेदन प्रस्तुत कर पात्रता पर्ची पर राशन न मिलने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा खाद्यान्न पर्ची प्रदाय कर दी गई तथा 12 किलो गेहूं, चार किलो चावल, चार किलो ज्वार माह नवंबर का खाद्यान्न प्रदाय कर निराकरण किया गया। इसी प्रकार कलेक्टर के समक्ष निवासी परसोना निवासी श्रीमती सविता देवी पत्नी अवधेश सिंह भदौरिया (दिव्यांग) द्वारा अपने बीपीएल कार्ड की पात्रता पर्ची प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत अपडेशन जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा पात्रता पर्ची प्रदाय कर निराकरण किया गया। श्रीमती सविता देवी को माह दिसंबर 2021 से राशन प्राप्त करने की पात्रता होगी। कलेक्टर के समक्ष झांसी रोड़ भिण्ड निवासी अक्षत जैन पुत्र अजय जैन द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर जैन स्कॉलरशिप का फॉर्म न भरे जाने के संबंध में बताया गया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेश अनुसार सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण जिला भिण्ड श्रीमती कृति दीक्षित द्वारा संस्था का केवायसी कर अक्षत जैन की आईडी अपडेट कर निराकरण किया गया। अक्षत जैन अब स्कॉलरशिप लेने हेतु पात्र हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।