विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल ने ग्वालियर में लहराया भिण्ड का परचम

– कोलाज निर्माण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान

भिण्ड, 12 अक्टूबर। ग्वालियर में आयोजित सहोदय समूह ऑफ सीबीएसई स्कूल्स की कोलाज निर्माण प्रतियोगिता में भिण्ड की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने भिण्ड जिले को गौरवान्वित कर दिया है।
प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा कामिनी राय और कक्षा 11वीं की छात्रा दिव्यांशी भदौरिया ने अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और टीमवर्क का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। दोनों छात्राओं को विद्यालय के आर्ट क्लब द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था। विशेष बात यह रही कि अभी तक भिण्ड जिले में सहोदय संगठन का गठन नहीं हुआ है, फिर भी विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान दिलाने हेतु ग्वालियर के सहोदय क्षेत्र में नियमित सहभागिता सुनिश्चित की है।
विद्यालय के संचालक अमित दुबे ने छात्राओं और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि भिण्ड से ग्वालियर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना और स्थान प्राप्त करना अत्यंत गर्व की बात है। हमारे विद्यार्थी जहां भी अवसर पाएंगे, वे आगे भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और नए अनुभव हासिल करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिओम अहमाना ने भी इस सफलता पर आर्ट क्लब और छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। यह सफलता न केवल इन छात्राओं के लिए बल्कि संपूर्ण भिण्ड जिले के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी है।