जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं : न्यायाधीश गुप्ता

– जिला स्तरीय बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 09 अक्टूबर। भिण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यदि उनको उचित अवसर मिलें तो वह अपने साथ साथ जिले, प्रदेश ओर देश का नाम ऊंचा कर सकती हैं। हैण्डबॉल जैसे नवीन खेलों में भी बेटियों की भागीदारी प्रशंसनीय है। यह बात न्यायाधीश दिलीप गुप्ता ने कही। वे जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कृत कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राधेगोपाल यादव, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, भारत तिब्बत संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुद्गल, शिक्षक गगन शर्मा, कृष्णगोपाल यादव, विजय यादव, जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह भदौरिया विजय भदौरिया, कोच शिवजीत रावत, भानु गौर, सीता भदौरिया, काजल शाक्य, संजीव श्रीवास्तव सहित खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे।
अटेर रोड बंबा के पास प्रेम गार्डन में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका टीम का चयन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम की राज्य स्तरीय प्रदर्शन हेतु किट प्रदान की गई। बालक वर्ग की टीम का चयन पहले ही कर लिया गया है।
इस अवसर पर न्यायधीश दिलीप गुप्ता ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार आजबजील स्तरीय टूर्नामेंट जीता है, ऐसे ही राज्य स्तरीय भी जीतो यही उम्मीद करता हूं। खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने कहा कि जिले में राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक बालक बालिका भाग लेंगे। प्रतियोगिता की पूर्ण तैयारी हो चुकी है। यह प्रतियोगिता अटेर रोड स्थित दो गार्डन प्रेम गार्डन और शुकदेव गार्डन में संपन्न होगी। आयोजन की सभी तैयारी कर ली गई हैं। जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि यह गौरव की बात है कि जिले में इस तरह का बड़ा आयोजन हो रहा है, आयोजकों के साथ-साथ सभी टीमों को शुभकामनाएं। अर्पित मुद्गल ने कहा कि हैण्डबॉल भिण्ड के लिए नया पैंतरा है लेकिन विश्वास है कि इस खेल में भी भिंड का दबदबा स्थापित होगा। अंत में सभी बालिका खिलाड़ियों को ड्रेस एवं किट वितरित की गई।