डियोथलोन में भिण्ड के मायाराम ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

भिण्ड, 29 सितम्बर। जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम धरई निवासी 56 वर्षीय मायाराम यादव ने एक बार फिर अपने साहस और मजबूत इरादों से सुपर एथलीट डयोथलोन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भिंड का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सामान्य एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं से भिन्न होती है, इस प्रतियोगिता के तीन भाग होते हैं, प्रथम भाग में 8 किमी की दौड़, फिर 75 किमी साइकिल चलाना और तीसरे भाग में 15 किमी फिर से दौड़ना पड़ता है।
मायाराम यादव ने तीनों ही भागों में तय की हुई समय सीमा से पहले यह करके दिखाया और सर्वश्रेष्ठ एथलीट यानी सुपर एथलीट होने का गौरव प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता भोपाल में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय साहसिक गतिविधियों में ले जाने के लिए और तैयारी के लिए सुपर एथलेटिक्स ग्रुप के द्वारा संपन्न की गई। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य व्यक्ति की शारीरिक मानसिक क्षमता को मापना और उन्हें आयरन मैन जैसी विश्व स्तरीय कठिनाई भरी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए तैयार करना है। इस प्रतियोगिता से पहले मायाराम पिछले बरसों में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं कई मैराथन दौड़ में भाग ले चुके हैं और राजस्थान में जैसलमेर में होने वाली अल्ट्रा दौड़ में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। यह प्रतियोगिता 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए होती है जिसमें कोई उम्र का बंधन नहीं रहता एक ही वर्ग में 18 वर्ष के युवा और उसी वर्ग में 56 वर्ष के मायाराम यादव ने भाग लिया। 300 से अधिक प्रतिभागियों में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करके भिण्ड चंबल का मान बढ़ाया है।
मायाराम यादव अभी राजस्व विभाग में भोपाल में ही कार्यरत हैं, ऐसे विभाग में कार्य करते हुए 56 वर्ष की उम्र में कठिन प्रतियोगिता के लिए समय निकालना असंभव प्रतीत होता है पर अपनी इच्छा शक्ति के बल पर वह हर बार अपने को सिद्ध करके दिखाते हैं। खेलों में और साहसिक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा वह भिण्ड में खेल प्रोत्साहन और खेल प्रशिक्षण देने वाले राधेगोपाल को देते हैं। पर मायाराम आज के युवाओं के लिए भिण्ड के प्रत्येक वर्ग उम्र के बालक बालिकाओं के लिए स्वयं प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं। उनकी इस कामयाबी पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब और भिण्ड के प्रत्येक खेल संगठन ने उन्हें बधाई दी है।