-पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
भिण्ड, 29 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा 30 सितंबर मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, कोक सिंह नरवरिया, संजीव कांकर, राजेंद्र शर्मा राजे, रविसेन जैन एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
शिविर आयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजैरिया ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक स्थान नगरकोट वाली माता मंदिर गुप्ता ऑफसेट एवं भाई जी ऑफसेट के पास महावीर गंज भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की जांच बीपी शुगर ऐनेमिया, थायराइड जैसी अनेक बीमारियां का लोक शुल्क इलाज एवं दवाइयां का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों समस्त मोहल्ला वासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर विशेषज्ञ डॉक्टर से अपना प्रशिक्षण कराएं।