मंत्री शुक्ला द्वारा वृंदावन में कराई जा रही है श्रीमद् भागवत कथा

– गौमाता और पूतना वध की सुनाई गई कथा
– महामण्डलेश्वर रामदास महाराज, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री सहित पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे कथा में

भिण्ड, 19 सितम्बर। केशव धाम वृंदावन की पावन भूमि पर साध्वी सरस्वती दीदी के श्रीमुख से पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गौमाता और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना वध की कथा सुनाई गई। यह भागवत कथा मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा कराई जा रही है जो ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले सैनिकों की और पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए हमारे देश के परिवार के सदस्यों को समर्पित है।
इस अवसर पर 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज, केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय एवं पंचायतीराज एसपी सिंह बघेल, मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्वालियर जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भिण्ड देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष ग्वालियर कमल माखीजानी, पूर्व अध्यक्ष बीज निगम राजकुमार कुशवाह, वरिष्ठ सदस्य स्टेट बार काउंसिलिंग जयप्रकाश मिश्रा सहित कई पार्टी पदाधिकारियों ने वृन्दावन धाम पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया।