कलेक्टर ने उमावि टेहनगुर के माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित

– मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद किया नियत

भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर भिण्ड ने माध्यमिक शिक्षक शा. उमावि टेहनगुर जयसिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि जयसिंह कुशवाह माध्यमिक शिक्षक शा. उमावि टेहनगुर को 10 सितंबर को भोपाल से सार्थक में उपस्थिति लगाने, 4 सितंबर को किसी अन्य व्यक्ति से अपनी उपस्थिति लगवाने, 6 एवं 11 अगस्त को विद्यालय पहुंचे बगैर आधा किमी दूर से उपस्थिति लगाने और चैक आउट विद्यालय समय पहले करने के कारण मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। कुशवाह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में शासन नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।