युवा संगम (रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार) मेला 30 सितंबर को

– विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय एवं सरस्वती उमावि अड़ोखर में

भिण्ड, 19 सितम्बर। मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा युवा संगम (रोजगार मेला, अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार) मेला का आयोजन 30 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्थान श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम अड़ोखर तहसील मेहगांव में किया जा रहा है। जिसमें भिण्ड/ मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के अतिरिक्त अन्य कंपनियों द्वारा आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें जिले के समस्त शिक्षित युवा भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/ 12वीं एवं स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल-प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आएं। प्लेसमेंट ड्राइव उपस्थित होने वाले युवकों को कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। मेले के अंतर्गत होने वाली भर्ती प्रकिया पूर्णत: नि:शुल्क है।