रीवा, 19 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी आरती सिंह व सीएसपी (कोतवाली) राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सगरा अंकिता मिश्रा एवं सायबर सेल रीवा टीम द्वारा सगरा थाना अंतर्गत हुए अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार गत 14 सितंबर को फरियादी सूर्यप्रकाश पुत्र स्व. ददन प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम कपुरी थाना सगरा जिला रीवा ने थाने में शिकायत की कि मेरा लड़का 12 सितंबर को रात लगभग 10 बजे घर के बाहर रोड किनारे बैठा था जो बिना बताए कही चला गया। जिस पर थाना सगरा में अपराध क्र.103/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना बुधवार को सूचना मिली की अपहृत बालक का शव रामबदन पाण्डेय के खेत में बना कुआं लौआ लक्ष्मणपुर में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मौके से जांच की गई जो अपहृत बालक/ मृतक को मारपीट कर हत्या कर कुएं में पत्थर बांधकर फेंक देना पाया गया। जो मामला प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाए जाने से मामले में आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर राउण्ड अप कर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को राउण्ड अप किया है, उनमें मनोज पुत्र शिवकुमार प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कपुरी, संजीत पुत्र रामचरण प्रजापति उम्र 19 वर्ष, विकास पुत्र बाबूलाल प्रजापति उम्र 19 वर्ष, निपेश पुत्र रमेश प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम सथिनी, थाना सगरा, जिला रीवा हैं।