सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कारों का सागर : ममता भदौरिया

भिण्ड, 20 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर मौ के मातृ सम्मेलन में देश की आजादी में अपने प्राणों की बलि देने वाली महान वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नगर परिषद मेहगांव की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए माताओं एवं भैया, बहिनों को सरस्वती शिशु मन्दिरों को संस्कारों का सागर बताया।
अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती श्यामादेवी सोनी ने कहा कि बालक का प्रथम गुरु मां है, इसलिए संस्थाओं में मात्र सम्मेलनों का होना आवश्यक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। संचालन पूर्व छात्रा नेहा यादव ने एवं अतिथियों का परिचय संस्था के प्रधानाचार्य कोमल शर्मा ने कराया। मातृ सम्मेलन में मात्र शक्ति से संबंधित प्रश्न मंच का आयोजन भी हुआ। जिसमें माताओं ने अधिक उत्साह से प्रश्न मंच में भागीदारी की। कार्यक्रम में संस्था के सभी आचार्य, दीदी, भैया, बहिनों सहित सैकड़ों माताएं सम्मलित हुईं।