भिण्ड, 26 अगस्त। मालनपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम द्वारा गौ सेवकों का मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित गौ उपचार केन्द्र में बढ-चढकर सहयोग करने वाले समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू भाई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सैयद रेहान अली जैदी व एमपी हाईवेज बरेठा टोल प्लाजा मैनेजर ओमवीर सिंह भदौरिया एवं शर्मा आदि सभी लोगों का संगठन द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक रजक ने कहा कि समाजसेवी द्वारा लंबे समय से गौ सेवा में आगे आकर सहयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा भी नगर परिषद के माध्यम से काफी सहयोग किया जा रहा है और एमपी हाईवेज बरेठा टोल प्लाजा द्वारा भी गो सेवा में अच्छा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिससे गौ उपचार केन्द्र में घायल बीमार निराश्रित गोवंश का उपचार हो पा रहा है और उनके रख-रखाव की व्यवस्था हो रही है। इस अवसर संगठन ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की कि आगे भी सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर सचिन राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह (छोटू गुर्जर), आशु ठाकुर, लक्ष्मण गौर आदि गौ सेवक मौजूद रहे।