– प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिण्ड में चल रहा है कार्यक्रम
भिण्ड, 26 अगस्त। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ योजना अंतर्गत अल्प अवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास सॉफ्ट स्किल एवं बेसिक कंप्यूटर मप्र उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप भोपाल के माध्यम से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सभी समिति सदस्यों को संबोधित किया। डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीखने के साथ-साथ रोजगार विकसित करने के लिए शासन की दिशा निर्देश में किया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का कंप्यूटर के माध्यम से बेसिक स्किल एवं उनके व्यक्तित्व का विकास किया जाएगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी इस एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ कंप्यूटर के बुनियादी संचालन और उपयोग सिखाने वाला एक शुरुआती स्तर का ज्ञान प्राप्त करेंगे। इस कोर्स में कीबोर्ड, माउस और कंप्यूटर के हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर के साथ-साथ अन्य सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाती है। यह कोर्स पूरा करने में आमतौर पर करीब 6 महीने लगते हैं और यह डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनने के लिए एक महत्वपूर्ण पहला कदम है। उद्यमिता विकास केन्द्र प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन नए-नए टास्क के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रथम सप्ताह में व्यक्तित्व विकास की क्लास चलेगी इसके पश्चात कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज को प्रैक्टिकल वर्क के माध्यम से कराया जाएगा इस दौरान प्रतिदिन की अटेंडेंस दर्ज की जाएगी सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास में उपस्थित होना अनिवार्य है।