सार्थक एप से उपस्थिति बंद करने दिया ज्ञापन

भिण्ड, 26 अगस्त। विकास खण्ड गोहद के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहद डॉ. वीरेन्द्र सिंह के माध्यम से सार्थक एप से उपस्थिति बंद करने के संबध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सभी कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को सार्थक एप पर मुख्यालय से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रति माह सार्थक उपस्थिति वेरीफाई करने के बाद ही वेतन आहरित किया जा रहा है। विगत माह कई कर्मचारियों की 10-15 दिवस का वेतन सार्थक ऐप पर उपस्थिति न होने के कारण काटा गया था। समस्त कर्मचारियों को सार्थक पर उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार सार्थक उपस्थिति दर्ज कराने पर एप कार्य नहीं करता जिससे उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है। साथ ही कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह लाइट चली जाने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने के कारण बंद हो जाता है। जिससे सार्थक उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है। ऐसी कई समस्या बताई गईं।
ज्ञापन देने वालों में रवि जोशी, राघवेन्द्र सिंह, अरुण सिंह भदौरिया, राजेन्द्र अरेले, मनोज कुमार, पूजा, गौरव बाथम, सत्यनारायण, कुबेर सिंह ठाकुर, योगेश सिंह, अनीता चंदेल, सचिन गुप्ता, नारायण हरि, स्तुति पाल, रागिनी माहौर, निकिता, कविता, पूजा शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अनिल सिंह, अजय शंकर, योगेन्द्र सिंह गुर्जर, बलवीर, गजेन्द्र यादव, उर्वेश नरवरिया, योगेश सिंह, योगेश शर्मा, मनोरमा इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे।