खाद का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, सहायक समिति प्रबंधक निलंबित

– कलेक्टर ने लगभग 140 बोरी यूरिया और 40 बोरी एपीएस पकडा

भिण्ड, 22 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम ज्ञानेन्द्र पुरा के पास भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर खाद की बोरी ले जाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडा है। खाद से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगने पर ड्राईवर द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया।
उन्होंने खाद के दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर उप संचालक कृषि कमल कुमार पाण्डेय को मौका स्थल पर बुलाकर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को उनके सुपुर्द किया। उक्त दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 140 बोरी यूरिया और 40 बोरी एपीएस की बोरी जब्त की गई। कृषि विभाग द्वारा जब्त खाद पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पैक्स मेहगांव पर पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक निलंबित
समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मेहगांव ने खाद उठाव, परिवहन, वितरण में अनियमितता करने के आरोप में पैक्स मेहगांव पर पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मेहगांव ने आदेश जारी कर कहा है कि गत मंगलवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मेहगांव द्वारा पैक्स मेहगांव को यूरिया, डीएपी तथा एपीएस खाद का रिलीज ऑर्डर विपणन संघ गोदाम मेहगांव से उठाव हेतु जारी किया गया था।
पैक्स मेहगांव पर पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा खाद उठाव हेतु रिलीज ऑर्डर विपणन संघ गोदाम मेहगांव पर जमा कर शुक्रवार को खाद उठाव किया गया। इस खाद को गुर्जर द्वारा व्यक्तिगत वाहनों में परिवहन कर ले जाया गया। परिवहन के दौरान कलेक्टर भिण्ड द्वारा ग्राम ज्ञानेन्द्र पुरा के पास ट्रेक्टर-टॉली रोककर निरीक्षण किया गया तो उनमें यूरिया तथा एपीएस खाद की बोरी पाई गई किन्तु पूछताछ के दौरान वाहन चालक अथवा कोई अन्य व्यक्ति इस खाद के संबंध में कोई प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वाहन चालक ने उक्त खाद संस्था मेहगांव के सहायक समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा भेजना बताया। इसलिए धर्मेन्द्र सिंह को भी निरीक्षण दल द्वारा मौके पर बुलाया गया किंतु वे दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु मौके पर उपस्थित नहीं हुए। इस कारण खाद उठाव एवं परिवहन कार्य में धर्मेन्द्र सिंह की लापरवाही स्पष्ट रूप से प्रमाणित होती है। उर्वरक निरीक्षक दल द्वारा जब्त खाद का जब्ती पत्रक बनाकर विपणन संघ गोदाम प्रभारी को सुपुर्द किया गया। इसलिए धर्मेन्द्र सिंह को खाद उठाव, परिवहन, वितरण में अनियमितता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उनको जीवन निर्वाह भत्ता पाने की नियमानुसार पात्रता होगी।