जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 107वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

– गत वर्ष के लाभ के साथ आगामी वर्ष का बजट आमसभा में स्वीकृत

भिण्ड, 22 अगस्त। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड की 107वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होटल किंग इम्पीरियल भिण्ड में संपन्न हुई। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरस्तु प्रभाकर ने बैंक के अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक संजीव श्रीवास्तव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कलेक्टर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आम सभा की कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के संबोधन के साथ प्रारंभ हुई। उन्होंने बैंक में प्रोफेशनल व्यवसाय बढाने पर जोर दिया तथा बैंक की कुछ शाखाओं द्वारा बहुत अच्छा कार्य करने की सराहना की। बैंक द्वारा वर्ष में की गई आशातीत प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आमसभा में उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों, अंशधारी एवं गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता विभाग मप्र एवं मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रशासक की अनुमति से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरस्तु प्रभाकर ने आमसभा में उपस्थित समस्त प्रतिनिधि एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके समक्ष बैंक के वर्ष 2024-25 की वित्तीय स्थिति एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बैंक को वर्ष 2024-25 में 11.88 करोड रुपए का लाभ हुआ है तथा बैंक का एनपीए गतवर्ष की तुलना में 5.63 प्रतिशत कम हुआ है। बैंक की वसूली विगत वर्ष की तुलना में 29.27 प्रतिशत से बढकर 33.02 प्रतिशत रही तथा बैंक का सीआरएआर गत वर्ष 0.78 प्रतिशत से बढकर 5.38 प्रतिशत हुआ है। बैंक की निक्षेपों में 25.36 करोड की वृद्धि हुई है। इस प्रकार बैंक की वित्तीय स्थिति में आशातीत वृद्धि हुई है। बैंक की संपरीक्षा रिपोर्ट एवं वार्षिक रिपोर्ट का बैठक में वाचन कर सुनाया गया। आमसभा में उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विषय सर्वसम्मति से ध्वनिमत के साथ पारित किए गए।
आम सभा में उपायुक्त सहकारिता भिण्ड राजेश क्षत्रिय ने भी कार्यक्रम में बैंक से संबद्ध समितियों के कंप्यूटरीकरण के संबंध में बैंक की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त कर ईआरपी के कार्य में सतत प्रगति बनाए रखने हेतु बैंक एवं समिति स्टाफ से अपेक्षा की। अंत में बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरस्तु प्रभाकर ने आमसभा में उपस्थित समस्त प्रतिनिधिगण, अमानतदारों तथा सहकारी समितियों के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता विभाग मप्र, मप्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल तथा बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर आमसभा की कार्रवाई का समापन किया।