देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर आलमपुर में निकाली प्रभात फेरी

– सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

भिण्ड, 22 अगस्त। अहिल्या उत्सव समिति आलमपुर द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चें एवं नगर के नागरिक शामिल हुए। प्रभात फेरी प्रारंभ होने से पहले छत्री ट्रस्ट मैनेजर डॉ. राधेश्याम दीवौलिया सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पालकी में रखी देवी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की, इसके उपरांत राजवाडे से शुरू हुई प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छत्रीबाग के अंदर स्थित मल्हारराव होलकर छत्री स्मारक पर पहुंची। जहां पर भगवान शिवजी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। तदपश्चात प्रभात फेरी में शामिल बालक बालिकाओं को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर छत्रीबाग के अंदर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। उपस्थित लोगों ने बगीचे के अंदर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। शाम को राजवाडे के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव, नवल किशोर मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन महेन्द्र यादव एवं रामकुमार शास्त्री ने किया है।