जिला प्रशासन की पहल : नि:शुल्क कोचिंग देने के इच्छुक संस्थानों से 30 दिवस में मांगी अभिरुचि

– आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को नीट व जेईई की तैयारी के लिए दिलाई जाएगी नि:शुल्क कोचिंग

ग्वालियर, 20 अगस्त। नीट एवं जेईई परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाऐगी। इस सिलसिले में ऐसे बच्चों को नि:शुल्क परीक्षा तैयारी कराने के इच्छुक कोचिंग संस्थानों से 30 दिवस के भीतर अभिरुचियां आमंत्रित की गई हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए अभिरुचि देने वाले कोचिंग संस्थानों को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के न्यूनतम 50 बच्चों को हर साल नि:शुल्क कोचिंग देनी होगी। कोचिंग संस्थान अभिरुचि देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक पुष्पा ढोडी मोबाइल नं.9753134370 पर संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।