मप्र किसान सभा ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई
भिण्ड, 17 नवम्बर। जिले के मालनपुर नगर परिषद की स्थापना के बाद वहां अवैध तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मप्र किसान सभा द्वारा इस मामले में विरोध जताते हुए नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई।
मप्र किसान सभा तहसील गोहद के जिला सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में नगर परिषद मालनपुर के सीएमओ को ज्ञापन देकर परिषद में सफाई कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ की अवैध तरीके से की गई भर्ती पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया के आवेदन कब मंगाए गए इसकी किसी को जानकारी ही नहीं लग पाई। साथ ही मालनपुर नगर में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से नप सीएमओ को अवगत कराया गया है कि नगर के नालों की सफाई कराई जाए एवं मुख्य मार्ग पर स्थित एटलस तिराहा एवं हरीराम की कुईया पर सार्वजनिक शौचालय निर्मित कराए जाएं। निकाय में की फर्जी तरीके से की गई भर्ती पर रोक लगाई जाए। वृद्ध, विकलांग एवं विधवा पेंशन तथा गरीब परिवारों को आवास शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं। कचरा डालने के लिए जगह-जगह बड़ी डस्टबिनें रखवाई जाएं। हॉटलाइन के पास बाबा मन्दिर पर मुरम डलवाई जाए एवं हैण्डपंप लगवाया जाए। ज्ञापन में सात दिवस में निराकरण किए जाने की मांग की गई है।