भिण्ड, 06 अगस्त। जिले की आलमपुर थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक चोर को पकड लिया एवं उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल जब्त की।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आलमपुर थाना पुलिस द्वारा गेंथरी गांव के पास वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी वहां से काले कलर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल लेकर गुजर रहे युवक को जब रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर शाहपुरा मोड के पास पकड लिया और जब उक्त युवक से गाडी के कागज मांगे गये तो वह नहीं दिखा सका एवं पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम राजू पाल उर्फ छोटू पुत्र कोमल पाल निवासी सदका थाना पण्डोखर बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और बगैर नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स गाडी जब्त कर ली। इसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने एक सप्ताह पहले बेलमा गांव के माता मन्दिर गेंथरी के गौंड बाबा मन्दिर और खिरिया गांव के सिद्ध बाबा मन्दिर से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा जब गाडी के बारे में जानकारी ली तो उक्त गाडी की चोरी की रिपोर्ट भाण्डेर थाने में दर्ज पाई गई। पुलिस को आशंका है कि आरोपी द्वारा अन्य घटनाओं में भी उक्त मोटर साइकिल का उपयोग किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
यहां बता दें कि आलमपुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के एक साथी राजेश कुशवाह पुत्र बालकिशुन कुशवाह निवासी मगरौली थाना पण्डोखर को चोरी की घटना के अगले दिन ही चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कार्रवाई में आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय, एएसआई मनोज सिंह, ओंकार तोमर, भावेश बरुआ, मंगल सिंह, किलोल सिंह, अनुराग छारी एवं कन्हैयालाल की सराहनीय भूमिका रही।