– मात्र 456 रुपए में चार लाख की बीमा योजना
भिण्ड, 04 अगस्त। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई) में बैंक खाते के माध्यम से मात्र 436 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर 50 वर्ष तक की उम्र के खाताधारकों की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए तक के बीमा क्लेम का प्रावधान है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) में बैंक खाते के माध्यम से खातेदार को मात्र 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के खाताधारकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख के बीमा क्लेम का प्रावधान है।
दुर्घटना में मृतक के पुत्र को 2 लाख प्रतिकर राशि स्वीकृत
भिण्ड। कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने 18 अगस्त 2024 को भिण्ड ग्वालियर हाईवे रोड ग्राम सर्वा के पास पैट्रोल पम्प के सामने गोहद चौराहा पर हुई हिट एण्ड रन (टक्कर मारकर भागना) मोटर यान दुर्घटना के परिणामस्वरूप स्व. किशोरी लाल कुशवाह पुत्र दंगल सिंह निवासी ग्राम सर्वा गोहद चौराहा को हुई घोर उपहति के संबंध में मृतक के विधिक प्रतिनिधि के रूप में मृतक के पुत्र राजेन्द्र सिंह कुशवाह को प्रतिकर के रूप में दो लाख रुपए मंजूर किए हैं।
सर्वोत्तम किसानों व कृषक समूहों को किया जाएगा पुरस्कृत
भिण्ड। उप संचालक सह परियोजना संचालक ‘आत्मा’ भिण्ड ने बताया है कि शासन के नियमानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘आत्मा’ के तहत वर्ष 2024-25 की गतिविधियों के आधार पर पुरुस्कार का प्रावधान है। जिसमें 10 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक तथा प्रति विकास खण्ड 5 विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक/ कृषक समूह को पुरस्कृत किया जाएगा। किसान अपने आवेदन संबंधित विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय को 15 अगस्त तक सत्यापित कराकर जमा कर सकते हैं।