भिण्ड, 04 अगस्त। नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.14 से पार्षद प्रतिनिधि कांग्रेस नेता सोनपाल यादव ने मौ नगर परिषद के सीएमओ पर उनके वार्ड में सडक निर्माण कार्य न कराए जाने, वार्ड में साफ सफाई, पीने का पानी समय पर उपलब्ध न कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पक्ष पात पूर्ण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता सोनपाल सिंह यादव ने कहा है कि वार्ड की कीचड युक्त गंदगी से लोगों का निकलना दूभर हो हो गया है। वार्ड की सीमेंट कंक्रीट सडकें बनवाने की मंजूरी मिल गई है फिर भी सडकों का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। कई बार कहने के बाद भी उनके वार्ड में मुरहम तक नहीं डलवाई गई है। यदि तत्काल उनके वार्ड में साफ सफाई, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था को सुधारने का काम जल्द नहीं किया गया तो वह अपने वार्ड वासियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।