युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह युवाओं की आवाज को बुलंद करे : मितेन्द्र

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मितेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

ग्वालियर, 04 अगस्त। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह रविवार को वंदे भारत ट्रेन से अपने गृह नगर ग्वालियर में पहुंचे, ग्वालियर आगमन पर शहर के युवा कांग्रेस के साथियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपने नेता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात शहर में कई स्थानों ने पर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मितेन्द्र दर्शन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह युवाओं की आवाज को बुलंद करे और उनके अधिकारों के लिए लडाई राहुल गांधी के नेतृत्व में कदम मिलाकर लडने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के साथ मिलकर देश के भविष्य को संवारने के लिए काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश के भविष्य को संवारने के लिए एकजुट होकर काम करें। अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्ति किया है और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मितेन्द्र दर्शन सिंह ने युवाओं से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के साथ मिलकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी। मितेंद्र युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।