प्लॉट में पड़ा मिला नवजात का शव, मर्ग दर्ज

भिण्ड, 15 नवम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत सरकारपुरा ऊमरी स्थित एक प्लॉट में मृत अवस्था में एक नवजात शिशु का शव पॉलिथिन में पकै मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी पत्नी प्रदीप कुमार दौहरे उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र.15 सराकरपुरा ऊमरी ने सोमवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसके मोहल्ले में रामेश्वर मास्टर के खाली पड़े प्लॉट में एक नवजात शिशु का शव पड़ा है, जो पॉलिथिन में पैक है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।