एक महिला को गंभीर हालत में उपचार हेतु ग्वालियर किया रैफर
भिण्ड, 15 नवम्बर। भारौली थाना क्षेत्रांतर्गत बेसली नदी के पास भिण्ड-भारौली रोड पुरा मोड़ पर बुलेरो ने बाईक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार हेतु ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बुलेरो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामलखन सिंह पुत्र धीरासिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिजोरा, थाना डीपार, जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को वह अपनी चाची गुड्डी देवी एवं रीना देवी को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था तभी बेसली नदी के पास भिण्ड-भारौली रोड पुरा मोड़ पर बुलेरो वाहन के चालक कल्लू सिंह राजावत निवासी ग्राम बुढर्रा थाना भारौली ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी दोनों चाची घायल हो गईं। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें गुड्डी देवी की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।