मतदान दलों एवं अन्य टीमों का प्रशिक्षण 18 से

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायतवार होंगे प्रशिक्षण

भिण्ड, 15 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराए जाने वाले प्रशिक्षणों की समय सारणी जनपद पंचायतवार मतदान दल कर्मियों एवं अन्य टीमों के प्रशिक्षण हेतु टेंटेटिव प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑर्डर, कम्युनिकेशन एवं कॉडीनेशन, बल्नेविलिटी मेपिंग तथा आदर्श आचार संहिता का प्रशिक्षण 18 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, दोपहर एक बजे से तीन बजे तक एवं तीन बजे से शाम पांच बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में, ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण 22 से 25 नवंबर तक सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दो बजे से शाम पाच बजे तक शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में, विद्यावती महाविद्यालय कक्ष क्र.आठ में, शा. कन्या उमावि मेहगांव में कक्ष क्र.10 में, शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में कक्ष क्र.10 में, शा. उमावि लहार में कक्ष क्र.10 में, शा. उमावि रौन में कक्ष क्र.10 में प्रशिक्षण दिया जाएगा।