भिण्ड, 24 जुलाई। भारत विकास परिषद शाखा गोहद के संरक्षक एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज का जन्मदिन आध्यात्मिक एवं पारंपरिक सनातन रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई, जिसमें शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं शाखा परिवार ने भाग लिया। इस वैदिक आयोजन ने पूरे वातावरण को सात्त्विक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शचेन्द्र कांकर ने भारत विकास परिषद की मूल भावना संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद का उद्देश्य केवल सेवा ही नहीं, समाज में अच्छे संस्कारों का संचार करना भी है। शाखा सचिव रविकांत गुप्ता ने सनातन परंपरा में जन्मदिन मनाने की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि वैदिक विधि से जन्मदिवस मनाना न केवल आत्मिक शुद्धि का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मकता एवं नई ऊर्जा का संचार करता है। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रिय शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं दी गईं और पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्प एवं आरती के साथ सम्मान व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं भारत विकास परिषद गोहद के संरक्षक श्याम किशोर भारद्वाज ने कहा कि भारत विकास परिषद का सनातन जन्मोत्सव समाज के लिए प्रेरणादाई होकर एक अनुपम उदाहरण है। ऐसी आयोजनों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है। यह आयोजन अध्यात्म, संस्कृति और शिक्षा का अनुपम संगम बनकर सभी उपस्थितजनों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिक्षा जगत से बीआरसीसी गोहद विजय शर्मा, प्राचार्य मॉडल विद्यालय गोहद संजय कुमार शर्मा, प्राचार्य कन्या विद्यालय गोहद धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज, उप प्राचार्य संदीपनी गोहद धर्मेन्द्र भदौरिया, संदीपनी गोहद के चित्रकांत तिवारी, संकुल केन्द्र बॉयज गोहद से संजय मांझी, मॉडल गोहद से राहुल झा, शा. मॉडल उमावि गोहद से रामसेवक दिनकर, विकास माहौर, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।