भिण्ड, 16 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति जागरुकता रैली आयोजन किया गया। इस मौके पर नशा करने वाले लोगों को व्यसन मुक्त स्वर्णिम भारत महाभियान से जोडते हुए देव संस्कृति विश्व महाविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रणव पांड्या एवं शैल दीदी का शुभकामना संदेश पढकर सुनाया गया।
गायत्री परिवार जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह राजावत बॉस एवं स्कूल प्रधानाचार्य विजयकांत पाठक ने नशा क्या है, नशे की आदत कैसी पडती है, नशे का भयानक स्वरूप एवं नशा छोडने के अचूक उपाय बताए। उपस्थित सभी जनों को नशा छोडने का संकल्प पत्र भरवाया गया तथा अक्षत और पुष्प हाथ में लेकर गायत्री मंत्र के माध्यम से नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अमन, चंद्रपाल, बिट्टू, राजवीर, पंकज, अमर सिंह, मुकेश, सोनवीर, अमन सिंह, कन्हैयालाल, कल्लू, मचल, रामस्वरूप, चेतराम, जयनारायण, सूबेदार, जनवेद, हाकिम सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।